Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRailway Manager Inspects Stations in Bareilly Division to Enhance Passenger Facilities

अफसरों की टीम संग डीआरएम ने बरेली से हेमपुर स्टेशन देखे

Moradabad News - मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने बरेली, शाहजहांपुर, रोजा, बरतारा, जंगबहादुरगंज, नेरी एवं हेमपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का मूल्यांकन किया और गुड्स साइडिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 17 Jan 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on

मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बरेली, शाहजहांपुर, रोजा, बरतारा, जंगबहादुरगंज, नेरी एवं हेमपुर का निरीक्षण किया। शाहजहांपुर स्टेशन की चेकिंग के दौरान पार्सल कार्यालय, सीआईटी कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, पे एंड यूज, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल, कैटरिंग स्टॉल, कार पार्किंग, स्टैंड इत्यादि का निरीक्षण किया। यात्री सुविधाओं की सच्चाई जानने का प्रयास किया। रोजा स्टेशन पर बट बेल्डिंग प्लांट का निरीक्षण कर वहां गुड्स साइडिंग बनाने की संभावनाओं को समझने का प्रयास किया। इस दौरान सभी सुपरवाइजर्स को इस मामले को लेकर संयुक्त रिपोर्ट देने की बात कही। बरतारा स्टेशन पर स्टेशन मास्टर कार्यालय, रिले रूम एवं रेलवे लाइन का निरीक्षण किया। जंगबहादुरगंज स्टेशन रूम, स्टेशन मास्टर कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

नेरी स्टेशन पर रिले रूम, स्टेशन मास्टर कार्यालय एवं लूप लाइन का निरीक्षण किया। हेमपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को परखा एवं गुड्स शेड की संभावना को देखते हुए जगह का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (प्रथम) सुनील कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक ऋचा शर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (तृतीय) करनाप्रीत सिंह तथा अन्य अधिकारी  उपस्थित  रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें