48 घंटे की देरी से चल रहीं गाड़ियां, यात्रियों की बढ़ रहीं दुश्वारियां
रेलवे संचालन में लेटलतीफी बढ़ती जा रही है, विशेष गाड़ियां 48 घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं। शनिवार को, 20 से अधिक गाड़ियां अपने निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचीं। यात्रियों को ठंड में जंक्शन...
रेल संचालन में लेटलतीफी का असर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। गाड़ियों को रद्द करने करने के बाद भी गाड़ियां अपने शेड्यूल समय से जंक्शन पर नहीं पहुंच रही हैं। शनिवार को तो हाल और भी बद्तर रहा। गाड़ी संख्या 05577 आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 48 घंटे की देरी से चली। गुलाबी ठंड के सामने रेलवे के पैंतरे फेल हो रहे हैं। गाड़ियों के संचालन को दोबारा पटरी पर लाने के लिए प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन कोहरे और रिमॉडलिंग के कार्य के कारण संचालन बिगड़ता ही जा रहा है। शनिवार को भी बीस से अधिक गाड़ियां शेड्यूल समय से काफी देरी से जंक्शन पर पहुंचीं। कुछ गाड़ियों का शेड्यूल सुधारने के लिए रद्द भी किया गया है। वहीं काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को शुक्रवार को रद्द किए जाने के बावजूद शनिवार को गाड़ी लगभग पांच घंटे की देरी से चल रही है। स्पेशल गाड़ियों की स्थिति बेहद खराब रही है। आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रिकार्ड 48 घंटे से भी ज्यादा की देरी से चल रही है। साथ ही अन्य स्पेशल गाड़ी भी इसी तरह घंटों देरी से चल रही हैं। गाड़ियों के देरी से पहुंचने के कारण यात्रियों को जंक्शन पर अधिक समय बिताना पड़ रहा है। शीतलहर के दौरान घंटों गाड़ी का इंतजार करते-करते यात्री परेशान हो रहे हैं।
गाड़ी संख्या - लेट-घंटे
13258-आनंद विहार टर्मिनल- दानापुर-12.52
04057- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल-- 8.24
13257- दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल--19
13009- हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश-- 1.37
04031--गरीब रथ--9.51
05227--सहरसा-अंबाला कैंट-- 38.9
05581--दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल-- 5.42
05566--सरहिंद-सहरसा--11.58
15035-- दिल्ली-काठगोदाम--1.59
05284--आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर--24.7
04006--दिल्ली-जयनगर--10.23
15654--जम्मू तवी-गुवाहटी--4.32
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।