Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRail track broken near Daltpurpur

दलतपपुर के पास टूटी रेल पटरी, हादसा टला

Moradabad News - मंगलवार की सुबह दलपतपुर स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा होने से बचा। ट्रैकमैन को जांच के दौरान रेल पटरी दो हिस्सों में टूटी मिली। कंट्रोल रूम को सूचना के बाद आनन-फानन में उधर से गुजरने वाली जनता...

हिन्दुस्तान टीम मुरादाबादTue, 14 Nov 2017 07:39 PM
share Share
Follow Us on

मंगलवार की सुबह दलपतपुर स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा होने से बचा। ट्रैकमैन को जांच के दौरान रेल पटरी दो हिस्सों में टूटी मिली। कंट्रोल रूम को सूचना के बाद आनन-फानन में उधर से गुजरने वाली जनता एक्सप्रेस को रोका गया। साथ ही अप रूट की सात ट्रेनें भी जहां- तहां रोक दी गईं। करीब एक घंटे के बाद ट्रैक को दुरुस्त किया गया इसके बाद ट्रेनें गुजारी गईं।

सुबह 7: 50 पर देहरादून जा रही जनता एक्सप्रेस के रामपुर से निकलते ही पेट्रोलिंग टीम ने कंट्रोल को सूचना दी की दलपतपुर के पास रेलवे ट्रैक दो हिस्सों में टूटा पड़ा है और फिश प्लेटें भी बिखरी पड़ी हैं। इसके बाद आनन- फानन में अप रूट की ट्रेनों को जहां- तहां खड़ा कर दिया और जनता एक्सप्रेस को भी दलपतपुर से पहले ही रोक दिया गया। रामपुर के रेल पथ निरीक्षक टीम संग मौके पर पहुंचे। जांच में पटरी दो दिस्से में बटी मिली और फिश-प्लेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त पाई गई। अप-लाइन एक घंटे बंद कर पटरी को दुरुस्त किया गया। साथ ही दलपतपुरऔर मूंढ़ापांडे स्टेशन के बीच पटरी की सघन जांच कराई गई। उसके करीब पौने नौ बजे जनता एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को कॉशन से गुजारा गया। देर शाम डीआरएम अजय कुमार सिंघल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पटरी टूटने की जांच की जाएगी। मुरादाबाद-रामपुर सेक्शन में पंद्रह अप्रैल को रामपुर से पहले राज्य रानी एक्सप्रेस के आठ कोच पूरी तरह से पटरी से उतर गये थे, जिसमें कई यात्री घायल हुए थे। उस मामले की अभी भी जांच चल रही है। तब भी स्थानीय रेल अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई थी, और फिर पटरी टूटने से सवाल उठ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें