Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादRadha Rasik Bihari Mandal Performs Butter Theft and Mortar Binding at Ramleela Ground

माखन चोरी का मंचन देखकर श्रद्धालु हुए मंत्र मुग्ध

रामलीला मैदान में मथुरा वृंदावन के कलाकारों ने माखन चोरी और ऊखल बंधन का मंचन किया। कान्हा को यशोदा मैया ने ऊखल से बांध दिया, जिसके बाद उन्होंने ऊखल को खींचकर जुड़वा वृक्ष के बीच से निकले। इस दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 8 Oct 2024 07:49 PM
share Share

रामलीला मैदान में चल रही रासलीला के दौरान मथुरा वृंदावन से श्री राधा रसिक बिहारी मंडल के कलाकारों ने माखन चोरी और ऊखल बंधन का मंचन किया। मंगलवार को नगर के रामलीला मैदान में चल रही रासलीला के दौरान कलाकारों ने दर्शाया कि माखन चोरी करने पर यशोदा मैया ने कान्हा को ऊखल से बांध दिया। फिर कान्हा ऊखल को खींचकर पास ही खड़े जुड़वा वृक्ष यमलाजरुन के बीच से होकर निकले। यमुलाजरुन नलकुबेर के बेटे थे, जो मदांध होकर यमुना में नग्न स्नान कर रहे थे। नारद मुनि ने कुपित होकर उन्हें जड़ हो जाने का श्राप दिया । विनती करने पर मुनि ने कहा की द्वापर में श्री कृष्ण उनका उद्धार करेगें।

इसके बाद कान्हा की माखन चोरी की यह लीला चिकसोले वाली गोपी के यहां से आरंभ होती है। कन्हैया ने अपनी एक टोली बनाई, जिसमें सुबल,मंगल सुमंगल, सुदामा, तोसन आदि मित्र शामिल हुए। इस माखन मंडली के अध्यक्ष स्वयं कन्हैया थे। एक बार की बात है कि कान्हा टोली के साथ तैयार हुए योजना बना चिकसोले वाली गोपी के घर टोली के साथ माखन चोरी करने पहुंच गए। कन्हैया ने गोपी के घर पहुंच टोली को छुपा दिया स्वयं दरवाजे पर पहुंचकर जोर-जोर से द्वार खटखटाने लगे । जब गोपी ने द्वार खोला तो कान्हा को खड़े देखकर पूछा कान्हा सवेरे सवेरे कैसे आए। कान्हा बोले मैया ने भेजा है कि चिक सोले वाली गोपी के घर जाओ हमारे घर में कोई संत आए हैं अभी घर में ताजा माखन नहीं निकला है। मैया ने कहा कि चिकसोले वाली गोपी भोर में उठकर माखन निकाल देती है। एक मटकी माखन दे दो बदले में दो मटकी माखन लौटा दूंगी। आगे बताया कि सखियों को कान्हा के दर्शन नहीं होते थे तो उस समय सखिया कान्हा की शिकायत करने के बहाने उनके दर्शन के लिए कान्हा के घर जाती थी। इस दौरान प्रबंधक अवनीश कुमार शर्मा, कमलेश अग्रवाल,दिनेश पुठिया, शरद, पुठिया अजय सक्सेना ,रवि जौहरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें