Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPublic Outrage in Moradabad Following Terror Attack in Pahalgam

पहलगाम अटैक पर तीसरे दिन भी प्रदर्शन, पैदल मार्च निकाला तो कहीं पुतला फुका

Moradabad News - पहलाम में आतंकवादी हमले के बाद मुरादाबाद में गम और गुस्से का माहौल है। विभिन्न संगठनों ने पैदल जुलूस, कैंडल मार्च और प्रदर्शनों के माध्यम से अपने आक्रोश का इजहार किया। लोग बेकसूर लोगों के लिए न्याय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 25 April 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम अटैक पर तीसरे दिन भी प्रदर्शन, पैदल मार्च निकाला तो कहीं पुतला फुका

पहलगाम को लेकर तीसरे दिन भी मुरादाबाद में गम गुस्सा का असर दिखा। यहां विभिन्न संगठनों ने किसी ने पैदल जुलूस, किसी ने कैंडल मार्च तो किसी ने आतंकियों के विरुद्ध प्रदर्शन कर पुतला फूंका। पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर लोगों का गुस्सा और गम बार बार सामने आ रहा है। कशमीर में जिस तरह बेकसूर लोगों का खून बहा उसे लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है। एक दिन पहले सर्राफा व्यापारियों ने बाजार बंद करके मार्च निकाला। युवा बर्तन व्यापार मंडल ने भी कैंडल मार्च किया। तीसरे दिन एनजीओ, हाउसिंग सोसायटी समेत एवं स्वयं सेवी संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। कांठ रोड से दिल्ली रोड तक लोग आतंकवादी हमले से आक्रोश हैं। कलेक्ट्रेट और एसएसपी ऑफिस में पहुंच कर लोग ज्ञापन दे रहे हैं। सभी लोग बेकसूर लोगों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। आतंकियों के इस क्रूरता और कायरतपूर्ण कुकृत्य से लोगों का खून खौल उठा है। गलियों में पार्कों में हाउसिंग सोसायटी में सभी जगह मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें