Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPublic Grievance Day Held Amid Protests by Farmers Union in Tehsil Office

23 शिकयतें आई, एक का भी नहीं हो पाया निस्तारण

Moradabad News - शनिवार को अपर जिलाधिकारी गुलाब चंद की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील परिसर में हुआ, जहां 23 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। भारतीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 1 March 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
23 शिकयतें आई, एक का भी नहीं हो पाया निस्तारण

तहसील परिसर स्थित सभागार में शनिवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 23 फरियादियों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। उधर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में जबरदस्त प्रदर्शन कर अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया। अपरजिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार भोपाल सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य,उपखंड अधिकारी विद्युत उमाशंकर सक्सेना, कानूनगो और लेखपाल आदि मौजूद रहे। अपर जिला अधिकारी गुलाबचंद शिकायत सुनने की तैयारी में थे कि भाकियू कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष घनेंद्र शर्मा के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच गए। भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की, कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू की जाए, साहिबगंज और रामूवाला गणेश माइनर में पिचिंग कराई जाए, गंजेड़ा आलम से सरकड़ा करीम माइनर में सड़क की पटरी में गड्ढे हो गए हैं उन्हें ठीक कराया जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में भी 24 घंटे बिजली दी जाए, इसलिए अहीर में नालियां चोकक हो रही है, उन्हें ठीक कराया जाए। प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजेंद्र सिंह,हरीराज सिंह ,विजेंद्र सिंह, देवराज सिंह ,रोहित कुमार, टेक पाल सिंह ,गजेंद्र सिंह वैद्य, शिवराज बिश्नोई, राजपाल सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें