मानसिक मरीजों की केस स्टडी करेंगे इग्नू के छात्र
Moradabad News - मुरादाबाद में इग्नू से मनोविज्ञान के पीजी छात्रों को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक मरीजों के इलाज की केस स्टडी साझा की जाएगी। छात्रों को जिला अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ...
मुरादाबाद। इग्नू से मनोविज्ञान में पीजी कर रहे छात्रों के साथ अब राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक मरीजों के इलाज से जुड़ी केस स्टडी साझा की जाएगी। छात्रों को जिला अस्पताल में संचालित मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ पर पहुंच रहे मानसिक मरीजों की समस्या और इलाज की बारीकियों को समझने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य के अंतर्गत कार्यरत क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ.एस धनंजय ने बताया कि इग्नू से मनोविज्ञान में पीजी की पढ़ाई कर रहे छात्रों को मानसिक बीमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज से जुड़ी केस स्टडी के बारे में जानने और समझने का मौका पहली बार मिलने जा रहा है। मरीजों की केस स्टडी को समझकर उन्हें अपनी पढ़ाई से संबंधित निष्कर्ष तैयार करने में विशेष मदद मिलेगी जिसके माध्यम से वह मानसिक समस्याओं को ठीक से समझने के साथ ही बेहतर निराकरण पर फोकस कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।