Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादPsoriasis Outbreak Affects Skin Health in Moradabad Doctors Warn of Genetic Causes

त्वचा को खतरे में डाल रहे सोरायसिस के चकत्ते

मुरादाबाद में सोरायसिस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ रही है। यह बीमारी त्वचा में सूजन और चकत्ते पैदा करती है। चिकित्सकों का मानना है कि यह जेनेटिक गड़बड़ियों के कारण होती है। मरीजों को होम्योपैथी दवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 29 Oct 2024 06:03 PM
share Share

सोरायसिस की शक्ल में त्वचा की सेहत पर बीमारी की आफत पड़ रही है। चिकित्सकों का कहना है कि मुरादाबाद में बड़ी संख्या में लोग सोरायसिस की समस्या से पीड़ित हो रहे हैं। इसमें त्वचा में सूजन के साथ ही चकत्ते पड़ जाते हैं। चिकित्सक इसका कारण जेनेटिक यानि जीन संबंधी गड़बड़ियां मान रहे हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि सोरायसिस से पीड़ित मरीज की त्वचा में सूजन के साथ पपड़ी बनती है और टूटती है। शरीर और सिर की त्वचा में चकत्ते पड़ जाते हैं। यह बीमारी ज्यादा खतरनाक नहीं है, लेकिन, लंबे इलाज से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। राजकीय केजीके होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के डॉ. कृष्णवीर सिंह ने बताया कि खून में खराबी भी सोरायसिस की वजह बनती है। त्वचा में अत्यधिक खुजली भी लक्षण है। मरीज को होम्योपैथी दवा लगातार छह महीने तक खानी होती है। मरीजों को गर्म तासीर की और मीठी चीजें खाने से परहेज करने को कहा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें