विद्यालय परिसर में खड़े पेड़ों के कटान पर भड़के ग्रामीण, प्रदर्शन
Moradabad News - कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्रावास भवन के निर्माण के लिए पेड़ों का कटान किया गया, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों की नायब तहसीलदार और खंड शिक्षा अधिकारी से नोंकझोंक हुई, जिसके...

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्रावास भवन का उच्च प्राथमिक विद्यालय पसियापुरा में निर्माण को लेकर परिसर में खड़े पेड़ों का कटान ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बावजूद कर दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों से नायब तहसीलदार और खंड शिक्षा अधिकारी की नोंकझोंक हुई, तो पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया। ब्लॉक क्षेत्र के गांव पसिया पुरा पदार्थ में उच्च प्राथमिक विद्यालय के निकट कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय स्थित है। इस विद्यालय के छात्रावास भवन का निर्माण उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में कराया जाना है। ग्रामीण इसका लंबे समय से जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय का उच्चीकरण इंटरमीडिएट कॉलेज बनाया जाना चाहिए, ताकि इसी गांव के बच्चे लाभान्वित हो सके। उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में खड़े पेड़ों का कटान कराने के लिए पेड़ों की नीलामी की गई, तो ग्रामीण इसका भी विरोध कर रहे थे। दो बार पेड़ों के कटान की प्रक्रिया स्थगित हो चुकी थी। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और पेड़ों के कटान की प्रक्रिया शुरू करने का प्रयास किया तो ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि पेड़ों की नीलामी की प्रक्रिया में धांधली की गई है। ग्रामीण कटान रोकने के लिए मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन में रमेश चंद्र ,मुकेश कुमार ,राजू सिंह, हरिशंकर, चंद्र सेन, भूदेव सिंह ,रूपेश,नूर अहमद,मास्टर अली हसन आदि मौजूद रहे। इसी बीच नायब तहसीलदार आदित्य मौर्य मौके पर पहुंच गए। नायब तहसीलदार खंड शिक्षा अधिकारी से ग्रामीणों की नोंकझोंक होने लगी तो पुलिस ने ग्रामीणों को हड़का लिया। उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को बाहर खड़े दिया और पेड़ों का कटान शुरू करा दिया।
इंसेट
ठाकुरद्वारा ।
खंड शिक्षा अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोबारा से नीलामी कराया जाना संभव न बताते हुए प्रक्रिया आगे बढ़ाने की बात कही है।
प्रीति सिंह, एसडीएम ,ठाकुरद्वारा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।