स्कूल प्रबंधक को नियमों में बदलाव लाने की चेतावनी
रुस्तम नगर सहसपुर केडी पॉल स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि स्कूल में हिंदू विरोधी गतिविधियां हो रही हैं, जैसे सरस्वती वंदना न...
रुस्तम नगर सहसपुर केडी पॉल स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कार्यक्रम के मुताबिक कॉलेज में पहुंच गए, जहां उन्होंने स्कूल के विरुद्ध प्रदर्शन किया और स्कूल को अपने नियमों में बदलाव लाने की चेतावनी भी दी। बाद में पहुंचे एसडीम विनय कुमार सिंह को मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया। रुस्तम नगर सहसपुर केडी पॉल स्कूल में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर आरोप लगाया कि स्कूल में हिंदू विरोधी गतिविधियां चल रही हैं, जिसके कारण सरस्वती वंदना न कराया जाना, कलावा और तिलक पर रोक लगाना, अवकाश के समय वंदे मातरम न कराया जाना, बच्चों को मांस लाने की अनुमति देना आदि आरोप लगाए। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सहित राघव के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। विद्यार्थी परिषद के साथ छात्र नेता बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी थे। इस मौके पर जिला संयोजक सौहित राघव, अरुण सैनी, उत्कर्ष चौहान, आशीष सैनी, अजय सैनी, आदित्य सैनी, दीपक सागर, लकी प्रियांशु के अलावा बजरंग दल के छविराज चावला, विश्व हिंदू परिषद के रजनीश गर्ग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।