Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsProtests Erupt Against Privatization of Electricity Distribution in Uttar Pradesh

विरोध सभा में नारेबाजी कर किया निजीकरण का विरोध

Moradabad News - दक्षिणांचल और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के खिलाफ शुक्रवार को संघर्ष समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और उच्चाधिकारियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 17 Jan 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on

दक्षिणांचल और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण को लेकर शुक्रवार को भी संघर्ष समिति के सदस्यों में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्य अभियंता कार्यालय पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के बैनर तले प्रदेशभर में कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए बीते कुछ दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को भी कर्मचारियों ने विरोध किया। कार्यस्थल पर कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक विरोध जताया। वहीं ड्यूटी समाप्त होने के बाद मुख्य अभियंता कार्यालय पर कर्मचारी एकत्रित हुए, जहां उन्होंने उच्चाधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की। इस दौरान इंजीनियर अवधेश प्रजापति, राणा प्रताप, संदीप यादव, सतेंद्र मौर्य, अनिल कुमार, दीपक सिंह, नरेंद्र सिंह, रोहित शर्मा, योगेश कुमार, वीरेंदर कुमार, ई इरफान, सदर सागर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें