व्यापारियों ने बुधबाजार चौकी के सामने लगाया जाम,दुकानें रखी बंद
Moradabad News - दुकान के किराया बढ़ोतरी के खिलाफ व्यापारियों ने शिवसेना के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। शनिवार को उन्होंने इंपीरियल पर एकत्र होकर व्यापारी बंद कराया और बुध बाजार चौकी के सामने जाम लगाया। व्यापारियों ने...
दुकान के किराया बढ़ोतरी का मामला तीसरे दिन और गरमाया । शनिवार को व्यापारी शिवसेना पदाधिकारियों के साथ इंपीरियल पर एकत्र हुए व्यापारी बंद कराया । इसके बाद बुध बाजार चौकी के सामने आंशिक तौर पर जाम भी लगाया। इसके बाद व्यापारियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कहा कि व्यापारियों के साथ हो रहे अन्याय को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर बुद्ध बाजार,टाउन हाल के तमाम व्यापारियों के साथ शिव सेना के पदाधिकारी वीरेंद्र अरोड़ा भी समर्थन में डटे रहे। इसके बाद व्यापारियों ने अपनी समस्याओं संबंधी ज्ञापन प्रशासनिक अफसर को सौंप कर न्याय दिलाए जाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।