डिप्लोमा इंजीनियर्स के समर्थन में आए मंडलीय कर्मचारी, बहिष्कार जारी
Moradabad News - मुरादाबाद में लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स का कार्य बहिष्कार जारी है। अधिकारियों ने काम नहीं किया और एक्सईएन के खिलाफ आंदोलन जारी रखा। अवर अभियंताओं का आरोप है कि उनकी समस्याएं नौ महीने से...

मुरादाबाद। लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स का कार्य बहिष्कार गुरुवार को भी जारी रहा। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता को लेकर आंदोलित अधिकारियों ने कार्यालय में उपस्थित तो रहे, लेकिन काम काज नहीं किया। सभा कक्ष में बैठक कर अपमान सहकर कार्य नहीं करने की वचबद्धता दोहराई। उधर, राज्य कर्मचारी परिषद के सदस्यों ने अवर अभियंताओं के आंदोलन को अपने समर्थन का ऐलान किया। विभाग के अवर अभियंताओं का आरोप है कि एक्सईएन स्तर नौ महीने से कर्मचारियों की समस्याएं लंबित हैं। इस मुद्दे पर बात करने के दौरान दुर्व्यवहार करते हैं। ऐसे में संगठन ने आरपार के संघर्ष का ऐलान किया है। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष राकेश कुमार ने अपना समर्थन दिया। बुधवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्य आंदोलनकारियों के साथ हैं।
संगठन के जिलाध्यक्ष नवीन कमल, प्रवीण कुमार, कलीम अख्तर, राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से एक्सईएन के तबादला होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।