Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPrivate Bus Collides with Loader Tempo Driver Escapes Serious Injury

बस की टक्कर से पुल से गिरा लोडर टेंपो, बड़ा हादसा टला

Moradabad News - कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा पुल पर एक प्राइवेट बस ने लोडर टेंपो को टक्कर मारी, जिससे टेंपो खाई में गिर गया। चालक अतुल कुमार सुरक्षित बच गया, लेकिन उसके सिर में हल्की चोट आई। पुलिस मौके पर पहुंचकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 17 Jan 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on

कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा पुल पर एक प्राइवेट बस ने लोडर टेंपो में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो पुल से नीचे खाईं में गिर गया। उसमें रखा माल बिखरं गया। राहत की बात यह रही कि चालक सुरक्षित बच गया। थाना कटघर के गोविंदनगर निवासी अतुल कुमार लोडर टेंपो चलाता है। अतुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे वह टेंपो में ट्रांसपोर्ट का सामान लादकर मुरादाबाद से रामपुर पहुंचाने जा रहा था। कटघर थाना क्षेत्र में प्रभात मार्केट के आगे रामगंगा पुल पर पहुंचा तभी पीछे से आई एक सफेद रंग की प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेंपो बेकाबू होकर पुल से नीचे खाईं में गिर गया। झाड़ियों में फंसने के कारण टेंपो किसी तरह रुका। हादसे की सूचना मिलते ही एसएचओ कटघर संजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। टेंपो का बिखरा हुआ सामान पुलिस ने लोगों की मदद से समेटवाया। अतुल ने बताया कि उसके सिर में थोड़ी चोट लगी है बाकी कोई दिक्कत नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि झाड़ियां न होती तो टेंपो चालक गंभीर घायल हो सकता था। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच करने के साथ ही टक्कर मारने वाली बस की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें