Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPrime Minister Internship Scheme and Road Safety Competition at Government College

छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री इनटर्नशिप योजना के बारे में दी जानकारी

Moradabad News - राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री इनटर्नशिप योजना के बारे में जानकारी दी गई। 21 से 24 वर्ष के छात्र इस योजना के तहत पंजीकरण कराकर वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 6 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री इनटर्नशिप योजना के बारे में दी जानकारी

राजकीय महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को रोजगार से संबंधित प्रधानमंत्री इनटर्नशिप योजना के बारे में जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत जो छात्र छात्रा 21 से 24 वर्ष के है वे इस योजना के द्वारा अपना पंजीकरण कराकर भारत सरकार से इनटर्नशिप के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते है। इसके उपरांत सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एक "नारा लेखन" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सानिया पुत्री फहीम (बीए द्वितीय सेमेस्टर), शाहीन परवीन पुत्री रईस अहमद, बीएससी (चतुर्थ सेमेस्टर) एवं मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद तसलीम (बी ए द्वितीय सेमेस्टर) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश कुमार द्वारा व आयोजन डॉ मनोज कुमार पारस के द्वारा किया गया।

प्राचार्य सर ने छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी दी और उनका पालन करने की सलाह दी जिससे सभी सड़क पर सुरक्षित चल सके। उन्होंने महाविद्यालय के सभी छात्र एवं शिक्षकों/कर्मचारियों को महाविद्यालय में प्रवेश करते समय दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रयोग व कार चलाते समय सीटबेल्ट के प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें