Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPregnant Woman Accuses Doctor and Husband of Forced Abortion in Muradabad

झोलाछाप दंपति ने महिला का किया गर्भपात, पुलिस ने भेजा जेल

Moradabad News - मुरादाबाद की एक महिला ने भोजपुर के सिरसवां दोराहा स्थित अस्पताल की महिला चिकित्सक और उनके पति पर जबरन गर्भपात करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दंपति और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर डॉक्टर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 Feb 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
झोलाछाप दंपति ने महिला का किया गर्भपात, पुलिस ने भेजा जेल

मुरादाबाद की एक महिला ने भोजपुर के सिरसवां दोराहा स्थित अस्पताल की महिला चिकित्सक और उनके पति पर जबरन गर्भपात करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने दंपति और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चिकित्सक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। कोर्ट में पेश कराने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।‌  शनिवार देर शाम थाना क्षेत्र के सिरसवां दोराहे पर स्थित अल शिफा हेल्थ केयर सेंटर एवं जच्चा-बच्चा केंद्र पर गर्भवती महिला के पति और मुंहबोले भाई ने जमकर हंगामा किया। मुरादाबाद के थाना कटघर के महबुल्ला गंज निवासी महिला ने झोलाछाप दंपति रोबीना परवीन, डॉ. इरफान और अज्ञात व्यक्ति पर जबरदस्ती आपरेशन थियेटर में ले जाकर जबरन गर्भपात करने का आरोप लगाया।‌ विवाद बढ़ने पर गर्भवती महिला के परिजनों ने डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाकर झोलाछाप डॉक्टर को पकड़वा दिया। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को दी तहरीर में पीड़िता ने कहा है कि कुछ दिनों से पेट में दर्द रहता है। मुंह बोले भाई विकास के कहने पर सिरसवां दोराहे पर स्थित जच्चा-बच्चा केंद्र पर इलाज कराने आई।‌ डॉ रोबीना परवीन ने प्रेग्नेंसी चेक करने के बाद दो दिन की दवादयां देकर दोबारा बुलाया। घर जाकर दवाईयां खाईं तो तबियत बिगड़ गई। अस्पताल में दिखाने आई तो आरोप है कि झोलाछाप दंपति ने अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर गर्भपात कर दिया। असहनीय पीड़ा होने की शिकायत की, तो जबरदस्ती अस्पताल से बाहर कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर झोलाछाप दंपति और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके  आरोपी का चालान का मेडिकल आदि कराने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें