प्रेगनेंसी में लिवर की समस्या हो सकती है जानलेवा
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को सेहत की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए। यदि लिवर से संबंधित कोई समस्या हो, तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श करें। मुरादाबाद में आयोजित मीटिंग में विशेषज्ञों ने बताया कि...
गर्भावस्था के समय महिलाओं को सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को गंभीरता से लेने की जरूरत है। £खासकर लिवर में कोई समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। अनदेखी करने पर जान खतरे में भी पड़ सकती है। उक्त बातें बुधवार को कांठ रोड स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित मुरादाबाद ऑब्सटेट्रिक्स गायनेकालॉजिकल सोसाइटी की मीटिंग में विशेषज्ञों ने कही। मीटिंग में टीएमयू की डॉ. आस्था ललवानी ने बच्चेदानी की टीपी से होने वाली समस्या के बारे में जानकारी दी। बताया कि समय पर इलाज कराने की स्थिति में यह बांझपन का कारण बन सकती है। डॉ. अरुण कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि प्रेगनेंसी के दौरान लिवर से संबंधित समस्या को नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है। समय पर इलाज से बचा जा सकता है। अध्यक्षता फाउंडर प्रेसीडेंट डॉ. नीना मोहन व अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने की। संचालन डॉ. ऋतिका अग्रवाल, डॉ. नेहा चंद्रा ने किया। इस दौरान आइएमए मुरादाबाद ब्रांच की अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. ऋचा गंगल, डॉ. लीना चौहान, डॉ. प्रेमलता श्रीधर, डॉ. सीमा मिड्ढा, डॉ. विमिता अग्रवाल, डॉ. प्रगति, डॉ. बबिता आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।