Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादPregnancy Health Risks Experts Urge Immediate Attention to Liver Issues

प्रेगनेंसी में लिवर की समस्या हो सकती है जानलेवा

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को सेहत की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए। यदि लिवर से संबंधित कोई समस्या हो, तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श करें। मुरादाबाद में आयोजित मीटिंग में विशेषज्ञों ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 6 Nov 2024 09:52 PM
share Share

गर्भावस्था के समय महिलाओं को सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को गंभीरता से लेने की जरूरत है। £खासकर लिवर में कोई समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। अनदेखी करने पर जान खतरे में भी पड़ सकती है। उक्त बातें बुधवार को कांठ रोड स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित मुरादाबाद ऑब्सटेट्रिक्स गायनेकालॉजिकल सोसाइटी की मीटिंग में विशेषज्ञों ने कही। मीटिंग में टीएमयू की डॉ. आस्था ललवानी ने बच्चेदानी की टीपी से होने वाली समस्या के बारे में जानकारी दी। बताया कि समय पर इलाज कराने की स्थिति में यह बांझपन का कारण बन सकती है। डॉ. अरुण कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि प्रेगनेंसी के दौरान लिवर से संबंधित समस्या को नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है। समय पर इलाज से बचा जा सकता है। अध्यक्षता फाउंडर प्रेसीडेंट डॉ. नीना मोहन व अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने की। संचालन डॉ. ऋतिका अग्रवाल, डॉ. नेहा चंद्रा ने किया। इस दौरान आइएमए मुरादाबाद ब्रांच की अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. ऋचा गंगल, डॉ. लीना चौहान, डॉ. प्रेमलता श्रीधर, डॉ. सीमा मिड्ढा, डॉ. विमिता अग्रवाल, डॉ. प्रगति, डॉ. बबिता आदि रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें