पोस्टर प्रतियोगिता में महक-इशिका और नारा लेखन में गुलशन बनीं विजेता
मुरादाबाद के गोकुलदास हिंदू गर्ल्स डिग्री कॉलेज में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पोस्टर और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने छात्रों को...
मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स डिग्री कॉलेज में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में राजनीति शास्त्र, इतिहास और समाजशास्त्र विभाग द्वारा पोस्टर और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और उनके स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। उप प्राचार्या प्रोफेसर अंजना दास ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर सीमा अग्रवाल, प्रोफेसर सुदेश, प्रोफेसर करुणा आनंद और प्रेम लता कश्यप शामिल रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम महक इस्लाम व इशिका रस्तोगी, द्वितीय मुनतहा, तृतीय स्थान सोनम ने प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में गुलशन जहां ने प्रथम, सीतू सिंह ने द्वितीय और मुस्कान चावला ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान प्रोफेसर अंचल गुप्ता, डॉ. अपर्णा तिवारी, डॉ. सीमा रानी, डॉ. मोनिका सिंह आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।