Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPostal department parcel bag stolen and case registered

डाक विभाग के पार्सल का बैग काटकर चोरी, केस दर्ज

Moradabad News - डाक विभाग के पार्सल के माध्यम से भेजे गए तीन बैग में से एक बैग काटकर कीमती सामान चोरी कर लिया गया। चोरी गए सामान की कीमत करीब चालीस हजार रुपये बताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 7 Feb 2021 08:01 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। कार्यालय संवाददाता

डाक विभाग के पार्सल के माध्यम से भेजे गए तीन बैग में से एक बैग काटकर कीमती सामान चोरी कर लिया गया। चोरी गए सामान की कीमत करीब चालीस हजार रुपये बताई जा रही है। मामले में पार्सल भेजने वाली छात्रा ने सिविल लाइंस थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अवंतिका कालोनी निवासी प्राची यादव नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तिरुचिरापल्ली की छात्रा है। प्राची के अनुसार नवंबर 2020 को उसने तीन बैग अवंतिका कालोनी निवासी रुचि यादव को डाक विभाग के पार्सल से भेजा था। तीनों बैग में जरूरी सामान था। रुचि के अनुसार 26 नवंबर 2020 को डाककर्मी तीनों बैग की डिलीवरी देने पहुंचा। दो बैग तो सही थे, लेकिन तीसरा बैग कटा था। जिसमें केवल एक किताब व एक चादर थी। जिस पर रुचि ने इसकी जानकारी प्राची को दी तो उसने बताया कि उस बैग में कीमती साड़ियां, शर्ट, चादर, नोट्स व मिल्टन के फ्लास्क समेत करीब 40 हजार का सामान था। डाककर्मी से जब इसकी शिकायत की तो उसने जानकारी से इंकार कर दिया। जिस पर प्राची ने मुरादाबाद स्थित भारतीय डाक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अफसरों ने सही जवाब नही दिया। करीब दो माह तक भटकने के बाद भी प्राची को सामान नहीं मिला तो उसने डाक विभाग के कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाया। प्राची के अनुसार डाक विभाग के किसी कर्मचारी या डिलवरी करने वाले कर्मी ने ही उसके सामान की चोरी की है। प्राची ने इस मामले में सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। सिविल लाइंस थाना प्रभारी डीएसपी दरवेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें