यूट्यूबर भाभी से दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार
Moradabad News - कुंदरकी में एक प्रसिद्ध यूट्यूबर को दुष्कर्म और दहेज उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी के बाद ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित किया और यूट्यूबर ने उसके...
कुंदरकी। बुधवार को मशहूर यूट्यूबर को पुलिस ने दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार कर लिया। यूट्यूबर भाभी से दुष्कर्म और दहेज उत्पीड़न मामले में फरार चल रहा था। कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि उसकी शादी थाना भोजपुर के गांव निवासी एक यूट्यूबर के भाई से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालियों ने दहेज को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। आरोप है कि यूट्यूबर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म भी किया था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर छह नवंबर को यूट्यूबर और उसके परिजनों पर केस दर्ज कर लिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था। बुधवार को कुंदरकी पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है।
यूट्यूबर की गिरफ्तारी की खबर से उसके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है। कुछ लोग थाने भी पहुंच गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।