पुलिस ने किया दौरा, घरों में नमाज अदा करने की अपील

कांठ में ईद उल फितर पर कोविड-19 के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक ने ईदगाह स्थल एवं मस्जिदों का दौरा कर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने हेतु दिशा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 13 May 2021 08:20 PM
share Share

कांठ में ईद उल फितर पर कोविड-19 के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक ने ईदगाह स्थल एवं मस्जिदों का दौरा कर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने हेतु दिशा निर्देश।

               वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ ईदगाह स्थल एवं क्षेत्र की मस्जिदों का दौरा कर धर्म गुरुओं से संपर्क किया।  उन्होंने सम्मानित मौलानाओं, उलेमाओं से आग्रह किया कि संक्रमण की व्यापकता को देखते हुए ईदगाह में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी।  उन्होंने कहा कि सबसे सुरक्षित तरीका है कि घर में नमाज़ पढ़े और अपने व अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि हाथ मिलाने और गले मिलने से बचें क्योंकि जरा सी असावधानी सभी के जीवन को खतरे में डाल सकती है। उन्होंने सभी से फोन पर मुबारकबाद देने व लेने कि अपील की। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार शर्मा, चौकी इंचार्ज यशपाल सिंह आदि पुलिस बल मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें