परीक्षा छूटते ही शहर के मुख्य मार्गों पर लगा जाम
Moradabad News - पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन शहर में भारी यातायात जाम रहा। प्रमुख मार्गों और गलियों में वाहनों की भीड़ से यातायात व्यवस्था ठप हो गई। कई अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को स्टेशन और बस अड्डे तक...
पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को भी शहर का यातायात ठप हो गया। शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गलियां तक वाहनों के कारण जाम रहीं। पहले निकलने की होड़ के चलते यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। स्टेशन रोड पर काफी देर तक वाहन चालक निकलने के लिए मशक्कत करते रहे। पहली पाली की परीक्षा छूटते ही अभ्यर्थी व उनके अभिभावक स्टेशन व रोडवेज बस अड्डे पहुंचने के लिए व्याकुल रहे। जिसे जो मार्ग मिला वहीं से वह चल दिया। निजी वाहनों से आए अभ्यर्थियों की संख्या भी अधिक रही। दोपहर साढ़े बारह बजते ही शहर के मुख्य चौक चौराहे जाम हो गए। पीली कोठी से जाम लगना शुरू हुआ जो स्टेशन रोड तक बरकरार रहा। सड़क पर वाहनों की संख्या सामान्य से ज्यादा होने के कारण वाहन काफी देर तक रेंगते रहे। जगह-जगह मुस्तैद यातायात पुलिस भी वाहनों को काबू करने में पूरी तरह से नाकाम दिखी। इंपीरियल तिराहे पर भी भीषण जाम लगा रहा। काफी देर जाम में फंसे होने के कारण कुछ अभ्यर्थियों ने पैदल चलने का निर्णय किया और स्टेशन की ओर चल पड़े। ऐसे में तेज धूप में उनको पैदल ही स्टेशन और रोडवेज तक का सफर तय करना पड़ा।
अभ्यर्थियों की परिचालक से नोकझोंक
मुरादाबाद। परीक्षा छूटते ही परीक्षा केंद्रों से निकलने के लिए आपाधापी मची रही। जैसे तैसे अभ्यर्थी जाम से जूझते हुए रेलवे स्टेशन और रोडवेज पहुंचे। स्टेशन पर दोपहर में गुजरने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रही। बसें बिल्कुल ठसाठस होकर चलीं। वहीं आनंद विहार जाने वाले अभ्यर्थी बादल, अभिषेक और आकाश ने बताया कि दोपहर 1:15 पर कौशांबी जाने वाली जनरथ में उनको कंडक्टर ने बैठाने से इन्कार कर दिया। जिसको लेकर अभ्यर्थियों और कंडक्टर के बीच नोकझोंक भी हुई। वहीं एआरएम वित्त बीएल शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों को सारी बसों मे सफर करने के लिए छूट है, जनरथ में मनाई की जानकारी नहीं है। 47,396 अभ्यर्थियों ने बस से सफर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।