भोजपुर के घर में चल रहा अवैध स्लाटर हाउस पकड़ा,छह कुंतल मांस बरामद
Moradabad News - थाना क्षेत्र की ग्राम पीपलसाना में पुलिस ने एक बंद पड़े घर में छापेमारी की, जहाँ भारी मात्रा में भैंसवंशीय पशुओं का मांस बरामद हुआ। पांच मांस कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से...

थाना क्षेत्र की ग्राम पीपलसाना में बंद पड़े घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में भैंसवंशीय पशुओं का मांस बरामद किया है। पशुओं का कटान कर रहे पांच मांस कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस ने मौके से मांस काटने में प्रयुक्त उपकरण एवं इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद कर सील कर दिया। पुलिस को घर के निकट आते देखकर पांचों आरोपी छत पर चढ़कर फरार हो गए। भागते हुए आरोपियों की पहचान सिपाही परमजीत सिंह ने वसीम पुत्र हनीफ,जसीम पुत्र शरीफ,तोसिम पुत्र सगीर,वसीम पुत्र सगीर और अजीम मंत्री पुत्र शरीफ के रूप में की। सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।