गोकशी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली
Moradabad News - मैनाठेर में पुलिस ने गोकशी के दो आरोपियों से मुठभेड़ की। एक आरोपी को पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरा आरोपी भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने बाइक, तमंचा और गोकशी के...

मैनाठेर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के बाइक सवार गोकशी के दो आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमे एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मैनाठेर पुलिस शनिवार तड़के करीब 2:30 बजे चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो गोतस्कर बाइक से गुजरने वाले है। जिसके बाद एसएचओ मैनाठेर किरनपाल सिंह ने टीम के साथ घेराबंदी कर दी। पुलिस टीम लालपुर गंगवारी के पास थी तभी एक बाइक आती हुई दिखाई दी।
पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक दौड़ा दी। घेराबंदी करने पर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक के पैर में गोली लग गई। जबकि दूसरा जंगल की तरफ भाग गया। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि आरोपी शहनवाज उर्फ शानू यूसुफपुर नगगलिया थाना पाकबड़ा निवासी है। दोनों गोकशी करने के इरादे से निकले थे। इसके कब्जे से बाइक, तमंचा, कारतूस और गोकशी के उपकरण बरामद किए है। फरार गोतस्कर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।