Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Educates Students on Helpline Numbers and Cyber Crime Awareness

छात्राओं को कोई भी दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें

Moradabad News - पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 112, 1090 और 181 की जानकारी दी। महिला उप निरीक्षक अर्चना तोमर और महिला आरक्षी रूबी ने साइबर अपराधों से सुरक्षा के उपायों पर भी चर्चा की। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 16 Jan 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on

छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने हेल्पलाइन नंबरों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि किस तरह इन नंबरों पर कॉल कर मदद मांगी जा सकती है। सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज में महिला उप निरीक्षक अर्चना तोमर और महिला आरक्षी रूबी ने छात्र-छात्राओं को पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। महिला उप निरीक्षक अर्चना तोमर ने छात्र-छात्राओं को बताया कि पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, 1090 और 181 हैं। इन नंबरों पर कॉल करके छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया। बताया कि कैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराध हो सकते हैं और कैसे छात्र-छात्राएं अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी बरत सकते हैं। महिला उप निरीक्षक अर्चना तोमर ने छात्र-छात्राओं को यह भी बताया कि अगर उन्हें कोई अधिकारी, बैंक, या किसी अन्य नंबर से कॉल आती है तो उन्हें इग्नोर करना चाहिए और तत्काल पास के पुलिस क्राइम को सूचना देनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें