Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Clash with Cattle Thieves in Uttar Pradesh Two Injured and One Arrested

कुंदरकी में पुलिस और गोतस्करों में मुठभेड़,चार घायल, एक गिरफ्तार

Moradabad News - मोहम्मदपुर बस्तोर में हुई गोकशी के बाद पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हुए और एक को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 8 May 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
कुंदरकी में पुलिस और गोतस्करों में मुठभेड़,चार घायल, एक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बस्तोर में हुई गोकशी के बाद से पुलिस सतर्क थी, गुरुवार को गोतस्करों और पुलिस एसओजी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जब इनको रोकने की कोशिश की, तो बदमशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जबकि एक को गिरफ्तार किया, वहीं दो बाइक से भागने में सफल हो गए लेकिन मुठभेड़ की सूचना पर कुंदरकी पुलिस ने चकमा देकर भाग रहे दो बदमाशों की कुंदरकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमे आकिल और सफी के पैर में गोली लगी है।

पुलिस ने चारो बदमाशों को उपचार के लिए कुंदरकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ की घटना देर शाम को बसेरा के रास्ते पर बताई जा रही है। गोकशी में वांछित इन दोनों बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें अतीक आठ और बब्बू पर एक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, एक बाइक, पशु काटने के उपकरण बरामद किए हैं। गुरुवार की देर रात मैनाठेर थाना क्षेत्र में बसेरा के रकवे में पुलिस एसओजी चेकिंग और गोतस्करों की तलाश कर रही थी तभी दो बाइकों पर 5 लोग आते दिखाई दिए,पुलिस ने जब इनको रोकने का प्रयास किया तब गोतस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जबाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से अतीक और अब्बू घायल हो गए, वहीं फाजिल को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य दो आकिल और सफी ने भागने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान उनकी कुंदरकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई, कुंदरकी पुलिस ने सफी और आकिल को पकड़ लिया, इस दौरान दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गए। मुरादाबाद एसपी देहात ने बताया कि गुरुवार को आधी रात के वक्त पुलिस को सूचना मिली, कि मोहम्मदपुर बस्तोर में गौकशी के मुख्य आरोपी मैनाठेर एरिया में गोकशी करने निकले हैं। सूचना के बाद मैनाठेर पुलिस और एसओजी की टीम ने इन बदमाशों की तलाश में अभियान शुरू किया। मैनाठेर इलाके के बसेरा वाले मार्ग पर दो बाइकों पर 5 लोग आते दिखाई दिया रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने ने पुलिस पर गोली चला दी।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों अतीक और बब्बू को पैर में गोली लगी है। फाजिल को गिरफ्तार किया गया जबकि दो भागने के दौरान कुंदरकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान उन दोनों के पैर में लगी है। चारो घायलों को कुंदरकी उपचार के लिए भेज दिया है।बताया कि अतीक और बब्बू के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घयाल बदमाशों को उपचार के लिए कुंदरकी सीएचसी भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें