Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादPolice Awareness Campaign on Reflectors for Safe Driving in Foggy Conditions

पुलिस ने रिफ्लेक्टर लगाने को किया जागरूक

कांठ में, चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को पुलिस टीम के साथ वाहन चालकों को रिफ्लेक्टर लगाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि घने कोहरे में रिफ्लेक्टर की अहमियत से दुर्घटनाओं में कमी आएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 25 Nov 2024 08:12 PM
share Share

कांठ। कस्बा चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को पुलिस टीम के साथ अभियान चला वाहन चालकों को खासकर ट्रक और ट्रैक्टर चालकों को रोककर उन्हें रिफ्लेक्टर लगाने के लिए जागरूक किया। चौकी प्रभारी ने वाहन चालकों को घने कोहरे में रिफ्लेक्टर लगे होने का महत्व भी बताया। उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि जागरूकता के कारण ही दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि सर्दी का मौसम चल रहा है कोहरे के कारण सड़क मार्ग पर कुछ दिखाई नहीं देता है यदि वाहन के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर लगे होंगे तो दुर्घटना कम होने की संभावना होगी। इस अवसर पर उनके साथ एसआईटी सुरेंद्र सिंह, एसआई ज्योति आदि मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें