Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Arrests Youth for Illegal Weapons Display During Farmers Republic Day Rally

गणतंत्र दिवस पर किसान रैली में अवैध हथियारों का प्रदर्शन और मारपीट

Moradabad News - गणतंत्र दिवस पर किसानों की रैली में अवैध हथियारों का प्रदर्शन और मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने इस घटना से पल्ला झाड़ते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 11 Feb 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
गणतंत्र दिवस पर किसान रैली में अवैध हथियारों का प्रदर्शन और मारपीट

गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा निकाली गई रैली में खुलेआम अवैध हथियारों के प्रदर्शन और मारपीट की घटनाओं का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। हालांकि, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने इस घटना से अपना पल्ला झाड़ते हुए इसे किसी अन्य संगठन की रैली की घटना बताया है। 26 जनवरी के मौके पर विभिन्न किसान संगठनों ने हाईवे पर किसान रैली का आयोजन किया था। इस रैली में देशभक्ति गीतों के साथ ट्रैक्टरों और बाइकों पर किसान सवार होकर निकले थे। लेकिन, इस रैली के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने अवैध हथियारों का प्रदर्शन किया और मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने अमरोहा जिला निवासी तरुण नामक एक युवक को अवैध हथियार (तमंचे) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाकियू ने किया खंडन

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने इस घटना से अपना संबंध होने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन कई संगठनों ने रैली निकाली थी, लेकिन भाकियू की रैली शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस की मौजूदगी में निकाली गई थी। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें