चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद किया लैपटॉप
Moradabad News - पाकबड़ा थाना पुलिस ने मझोला के प्रीत विहार कालोनी निवासी राहुल को गिरफ्तार कर टीएमयू के ब्वॉयज हॉस्टल से छात्र का लैपटॉप चोरी करने के मामले का खुलासा किया। 9 जनवरी को अर्पित जैन ने चोरी की रिपोर्ट...
पाकबड़ा थाना पुलिस ने मझोला के प्रीत विहार कालोनी निवासी राहुल को गिरफ्तार कर लैपटॉप चोरी की वारदात का खुलासा किया है। आरोपी ने टीएमयू के ब्वॉयज हॉस्टल से छात्र का लैपटॉप चोरी कर लिया था। एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी अर्पित जैन ने 9 जनवरी को चोरी क रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएचओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो सफेद रंग की शर्ट पहना एक युवक लैपटॉप लेकर जाते हुए कैमरे में कैद मिला। उसकी पहचान मझोला के प्रीत विहार कालोनी निवासी राहुल के रूप में हुई। एसएचओ ने बताया कि रविवार रात एसआई जयकिशोर त्यागी की टीम ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर चोरी किया गया लॅपटौप बरामद कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।