Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Arrests Fugitive Thief Gaffar in 3 60 Lakh Rupee Burglary Case

चोरी के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Moradabad News - गलशहीद थाना पुलिस ने पांच महीने से फरार चल रहे आरोपी गफ्फार उर्फ छुन्नन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अक्टूबर 2024 में अपने साथी सलीम के साथ मिलकर 3.60 लाख रुपये की चोरी की थी। पुलिस ने गफ्फार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 18 March 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
चोरी के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

गलशहीद थाना पुलिस ने चोरी के मामले में पांच माह से फरार चल रहे आरोपी गफ्फार उर्फ छुन्नन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी ने अक्तूबर 2024 में अपने साथी सलीम के साथ मिलकर एक घर में घुसकर 3.60 लाख रुपये की चोरी की थी। एसओ गलशहीद सौरभ त्यागी ने बताया कि 9 अक्तूबर 2024 की रात असालतपुरा दो कुआं वाली मस्जिद निवासी मजदूर अकरम के घर में घुसकर चोर बक्शा चोरी कर ले गए थे। जिसमें 3 लाख 60 हजार रुपये की नकदी रखी थी। इस मामले में 14 अक्तूबर को अकरम ने केस दर्ज कराया था। वारदात के अगले ही दिन पुलिस ने नामजद आरोपी मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया था। जबकि उसका साथी फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। मंगलवार को एसआई रुणित तोमर की टीम ने फरार चल रहे आरोपी असालतपुरा के बेगम वाली मस्जिद निवासी गफ्फार उर्फ छुन्नन को गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में आरोपी कटघर के बरवाला मझरा में बांसों वाली गली में रह रहा था। उसके पास से तमंचा और नकदी बरामद की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें