Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Arrest Youth for Raping Dalit Teenager in Moving Car

दलित किशोरी से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार,जेल भेजा

Moradabad News - पुलिस ने 16 वर्षीय दलित किशोरी से चलती कार में दुष्कर्म करने वाले युवक राशिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किशोरी को घर से कूड़ा डालने के दौरान अगवा किया गया था। आरोपी ने किशोरी की अश्लील फोटो भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 17 Jan 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on

दलित किशोरी को कार से अगवाकर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घर से कूड़ा डालने गई किशोरी को पास के गांव के युवक ने चलती कार में उससे रेप किया,साथ ही पीड़िता की अश्लील फोटो भी खींच ली। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ठाकुरद्वारा थाना के शरीफनगर चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी घर से कूड़ा डालने निकली थी कि तभी पास के गांव पानूवाला के राशिद ने उसे जबरन स्कार्पियो कार में खींच लिया। आरोप है कि युवक ने किशोरी से चलती कार में दुष्कर्म किया,साथ ही जाति सूचक शब्द बोलते हुए किशोरी की अश्लील फोटो भी खींच ली, बाद में गांव रामवाला शमशान के पास कार से धक्का देकर भाग गए। पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटन से अवगत कराया,जिसके बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने पानूवाला के राशिद को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। एसएचओ ठाकुरद्वारा विवेक शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारों का कहना है कि इस मामले में पुलिस की कहानी सवालों के घेरे में है। एक आरोपी ने पीड़िता का चलती गाड़ी में रेप किया और उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली,यह बातें लोगों के गले नहीं उतर रही। इस मामले में कुछ और के भी होने का अंदेशा है जिनको पुलिस बचा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें