चेकिंग के दौरान कार सवार दो युवक तमंचा संग गिरफ्तार
Moradabad News - पाकबड़ा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली और दादरी के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 315 बोर के दो तमंचे बरामद हुए। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।...

चेकिंग के दौरान पाकबड़ा थाना पुलिस ने दिल्ली और दादारी निवासी कार सवार दो युवकों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया। एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार रात एसआई अनंगपाल सिंह की टीम चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान नया मुरादाबाद सेक्टर 7 लोहिया पार्क के पास कार सवार दो युवक संदिग्ध युवकों की चेकिंग की गई। तलाशी लेने पर उनके पास से 315 बोर के दो तमंचे बरामद हुए। पुलिस ने हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की तो पहले की पहचान दिल्ली गाजीपुर पूर्वी थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती कोंडली बसुंधरा इनक्लेव निवासी विकास और दूसरी की पहचान दादरी में रहने वाले हाथरस के केसूपुर थाना के गांव नगला माल निवासी शिवकुमार उर्फ ललित के रूप में हुई। दोदों किसी वारदात की फिराक में कार से घूम रहे थे। एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।