डिलारी लूट के दो आरोपी भेजे गए जेल
Moradabad News - डिलारी थाना क्षेत्र में लूट के दो आरोपी नईम और नसीम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उनके पास से लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, लैपटॉप, दस्तावेज...

डिलारी थाना इलाके में लूट की घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को चालान कर दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ में शुक्रवार शाम नईम,नसीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी फरार हो गया था,मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए आरोपियों पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है, लुटेरों के पास से लैपटॉप जरूरी दस्तावेज और 30नकदी भी बरामद की। आरोपी के पास से चार ज़िन्दा कारतूस और दो खोखे के बरामद हुए हैं। घटना का एक आरोपी उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर का काशीपुर निवासी अनीस फरार है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है्। आरोपी नईम और नसीम का चालन का दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।