Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice and Administration Ensure Security for Mahashivratri Kanwar Yatra

महा शिवरात्रि: शहर को 9 जोन और 21 सेक्टर में बांट कर दी जिम्मेदारी

Moradabad News - महा शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा को सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। शहर को 9 जोन और 21 सेक्टर में बांटकर पुलिस की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 22 Feb 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
महा शिवरात्रि: शहर को 9 जोन और 21 सेक्टर में बांट कर दी जिम्मेदारी

- सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से किए जा रहे कड़े इंतजाम - कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह तैनात रहेगी पुलिस, सीसीटीवी से होगी निगरानी

मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।

महा शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। सुरक्षित कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शहर को 9 जोन और 21 सेक्टर में बांट कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की व्यवस्था की गई है।

भगवान शिव की आराधना के लिए महा शिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दौरान हरिद्वार, ऋषिकेश और गढ़मुक्तेश्वर से गंगाजल लाकर कांवड़िये भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ लाने के लिए जत्थे रवाना होने लगे हैं। इनका लौटना भी शुरू हो जाएगा। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने और महा शिवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि महा शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शहर को 9 जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है। जोन की जिम्मेदारी सीओ, इंस्पेक्टर, सेक्टरों की जिम्मेदारी चौकी प्रभारी और उपनिरीक्षकों को दी गई है। एसपी सिटी ने बताया कि प्रत्येक सेक्टर में तीन-तीन ड्यूटी प्वाइंट बनेंगे। जहां पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिस की टीमें कांवड़ मार्गों पर गश्त करते हुए व्यवस्था संभालेंगी। सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्रों में कांवड़ मार्गों पर सतर्कता बतरने के निर्देश दिए गए हैं।

कांवड़ मार्ग पर निरीक्षण कर तैयारियों को दिया अंतिम रूप

मुरादाबाद। एसएसपी सतपाल अंतिल ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देख लें। शुक्रवार को सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता, सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, सीओ हाईवे अंकित सिंह, सीओ कांठ अपेक्षा निंबाडिया ने अपने-अपने क्षेत्र में कावंड़ मार्गों का निरीक्षण किया। कई थानों में शांति समिति की बैठकों में लोगों को जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें