पीएम सूर्यघर योजना शिविर का उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ
पीएम सूर्यघर बिजली योजना का शिविर सोमवार को चौधरी चरण सिंह चौक में हुआ। उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया और पंजीकरण कराया। सौर ऊर्जा के प्रयोग से बिजली बिल कम होगा और अतिरिक्त यूनिट्स पर निर्धारित...
पीएम सूर्यघर बिजली योजना का शिविर सोमवार को चौधरी चरण सिंह चौक में आयोजित हुआ। पहले दिन बढ़चढ़कर उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया। उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराके योजना के बारे में जानकारी भी ली। ईंधन और पर्यावरण संरक्षण के हित में सौर ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए केंद्र सरकार देशवासियों को प्रोत्साहित कर रही है। इस उपलक्ष्य में बिजली विभाग पीएम सूर्यघर योजना के तहत उपभोक्ताओं को जोड़ने का प्रयास कर रहा है। सोमवार को मुख्य अभियंता कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के उपभोक्ताओं ने पहुंचकर योजना की जानकारी ली। बताया कि सोलर पैनल लगाने से उपभोक्ताओं का बिजली बिल तो कम आएगा ही। साथ ही उपभोक्ता अपने इस्तेमाल से अधिक यूनिट सोलर पैनल से बनाएंगे तो उनको निर्धारित शुल्क भी मिल सकेगा। शिविर में बिजली विभाग के मुख्य अभियंता अरविंद कुमार सिंघल, अधीक्षण अभियंता नगर विजय कुमार गुप्ता, नगर क्षेत्र के अधिशासी अभियंता प्रथम रवि यादव, अधिशासी अभियंता द्वितीय समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।