Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादPeaceful Counting in Kundarki By-Election Heavy Security Measures Implemented

छावनी बना मतगणना स्थल, चप्पे-चप्पे पर रही फोर्स

मुरादाबाद में कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। मतगणना स्थल पर पुलिस बल तैनात रहा और चेकिंग की गई। एसएसपी और अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। लगभग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 23 Nov 2024 09:15 AM
share Share

मुरादाबाद। कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए मंडी समिति में बना मतगणना स्थल शनिवार सुबह से छावनी में तब्दिल नजर आया। मतगणना स्थल और आसपास के इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स नजर आ रही है। अधिकारी खुद डेरा डाले है। शनिवार सुबह छह बजे से ही मतगणना ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मी अपने-अपने तैनाती स्थल पर पहुंच गए। मतगणना स्थल पर लगे मेटल डिटेक्टर से सघन चेकिंग करने के बाद एजेंटों को मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया। चौधरी चरण सिंह चौक और पुतलीघर रोड मोड के पास बैरियर लगाकर पुलिस ने सभी के प्रवेश को रोक दिया। इसी तरह दिल्ली रोड पर धर्मकांटा के सामने वाले मोड पर भी बैरियर लगाकर प्रवेश रोका गया। केवल पास धारकों को ही मंडी समिति में प्रवेश दिया गया। मंडी गेट पर भी लोगों की सघन चेकिंग की गई। मतगणना शुरू होने से पहले ही एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मतगणना स्थल और आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि करीब 500 पुलिसकर्मी के साथ ही दो कंपनी एक प्लाटून पीएसी जवान और एक प्लाटून सीआरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इतना ही नहीं मतगणना के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी भी अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट पर रहे। पुलिस टीमें संवदेनशील स्थानों पर नजर बनाए रहीं। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें