जुमा अलविदा व ईद शांति पूर्वक मानने की अपील
Moradabad News - थाना भगतपुर में रविवार को जुमा अलविदा और ईद के अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अपनी राय और समस्याएं साझा की। थाना...

थाना भगतपुर परिसर में रविवार को जुमा अलविदा व ईद के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई। बैठक में क्षेत्र के काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे। थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना भगतपुर परिसर में रविवार को जुमा अलविदा व ईद को लेकर बैठक हुई, जिसमें लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। बैठक में मौजूद क्षेत्रवासियों से उनकी राय व समस्या पूछी गई। कहा गया कि यदि किसी को कोई समस्या है तो उसके संबंध में अवगत करायें। बैठक में मौजूद कई ग्रामीणों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान हाजी शाहिद सैफी, रेशम अली, फारूक अली, अशोक गुप्ता, नजाकत अली, रिजवान अली, रहमत अली, मोहम्मद अहमद, नूर नबी, नेपाल सिंह, मोहम्मद यामीन, मोहम्मद अकरम सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।