Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPayment Halted in NHM Accounts Affects Health Services in Uttar Pradesh

एचएचएम के खातों में धनराशि रोकी, हड़कंप

Moradabad News - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत मुरादाबाद समेत प्रदेश भर में सेवा प्रदाताओं के खातों में पेमेंट पर रोक लग गई है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, और कई योजनाओं में धनराशि का उपयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 13 Jan 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on

सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का कार्यान्वयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत विभिन्न सेवा प्रदाताओं के माध्यम से किया जा रहा है। मुरादाबाद समेत प्रदेश भर में एनएचएम के अंतर्गत सेवा प्रदाताओं के संचालित खातों में पेमेंट पर रोक लगा दी गई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों और सेवा प्रदाताओं में हड़कंप मच गया है। खातों में पेमेंट की प्रक्रिया रोके जाने से इसका सीधा असर लाभार्थी मरीजों पर नहीं पड़ने का हवाला सेहत अफसर दे रहे हैं। मंडल स्तरीय जिला अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित की जा रही योजनाओं और कार्यों से जुड़े सेवा प्रदाताओं को धनराशि का पेमेंट फिलहाल रोक दिया गया है। विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों पर व्यय करने के लिए शासन की तरफ से जो धनराशि जारी की गई थी उसका इस्तेमाल पेमेंट पर लगी रोक हटने के बाद ही हो सकेगा। सेवा प्रदाताओं को पेमेंट करने से संबंधित खाते का बैलेंस शून्य प्रदर्शित होने से उनके साथ ही संबंधित योजनाओं व कार्यों को सुनिश्चित कराने से जुड़े जिम्मेदारों में खलबली मच गई है। प्रदेश के कुछ जिलों में एनएचएम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की तनख्वाह भी पेमेंट पर रोक लगने की वजह से लटक गई है।

सेहत अफसर बोले

कायाकल्प अवॉर्ड स्कीम और नेशनल क्वलालिटी अससेमेंट सर्वे में क्वालीफाई होने के बाद अस्पताल को अवार्ड की जो धनराशि प्राप्त हुई है उसका इस्तेमाल खातों में पेमेंट पर रोक लगने के चलते नहीं हो सकेगा। इस धनराशि का 75 फीसदी हिस्सा मरीजों की सुविधाएं बढ़ाने पर खर्च करने का प्रावधान है।

डॉ. संगीता गुप्ता, प्रमुख चिकित्साधीक्षक, जिला अस्पताल

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन जारी रह सकता है, लेकिन, संबंधित वेंडर्स को धनराशि का भुगतान खातों में पेमेंट लगने के चलते संभव नहीं हो सकेगा। यह अल्पकालिक स्थिति है जिसका सीधे तौर पर कोई असर एनएचएम के अंतर्गत चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर रहे मरीजों पर नहीं पड़ेगा।

रघुवीर सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम

थैलेसीमिया के मरीजों को खून चढ़ाने के लिए शासन ने अब ल्यूको फिल्टर बैग की सहूलियत उपलब्ध कराने के लिए बजट जारी कर दिया है, लेकिन, एनएचएम के अंतर्गत खातों में पेमेंट पर रोक लगने की वजह से यह बैग अभी नहीं खरीदे जा सकेंगे। खून चढ़ाने में साइड इफेक्ट्स का खतरा टालने को ल्यूको फिल्टर बैग की व्यवस्था कराने का फैसला किया गया है।

डॉ. राजेंद्र कुमार, चिकित्साधीक्षक, जिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें