पौष पूर्णिमा पर हुआ सत्संग और भंडारा
Moradabad News - पौष पूर्णिमा के अवसर पर सुरजन नगर में जय गुरुदेव अनुयायियों द्वारा सत्संग और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। प्रवचनकर्ता महाराज राज सिंह ने शाकाहारी जीवन और चरित्रवान रहने का महत्व बताया। कार्यक्रम...
पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सोमवार को सुरजन नगर में जय गुरुदेव के अनुयायियों की ओर से सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सत्संग में सहारनपुर से आए प्रवचनकर्ता महाराज राज सिंह ने अपने प्रवचन में सभी श्रद्धालुओं से कहा कि हम सभी को शाकाहारी जीवन व्यतीत करते हुए चरित्रवान रहना चाहिए। चरित्रहीन व्यक्तियों का कुदरती तौर पर नैतिक पतन हो जाता है। हम सभी को मदिरा एवं मांस का सेवन नहीं करना चाहिए तथा अपने जीवन को शाकाहारी रखने पर ही प्रत्येक मानव को मोक्ष की प्राप्ति होगी। जय गुरुदेव के अनुयायियों की ओर से सत्संग एवं भंडारे का आयोजन प्रत्येक पूर्णिमा पर करते हुए सभी से सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने की अपील की। सत्संग की समाप्ति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र से आए हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम में ओम प्रकाश सिंह, चंद्रपाल सिंह, हरीश मोहन, मेवाराम, यशपाल सिंह, महेश कुमार, धर्मेंद्र, ध्यान सिंह, किरण देवी, ममता देवी, सुनीता देवी, सोनाली, क्रांति देवी, मनीषा कुमारी, काजल, अर्चना, रीना आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।