नए सत्र की पुस्तकों और पाठ्यक्रम में कोई बदलाव न हो
Moradabad News - पैरंट्स ऑफ ऑल स्कूल का प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर नई किताबों और पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं करने, फीस बढ़ाने पर रोक लगाने की मांग की। नर्सरी से 8वीं तक NCERT की किताबों से पढ़ाई कराने का अनुरोध किया।...

पैरंट्स ऑफ ऑल स्कूल का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीएम से मिला और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नए सत्र की पुस्तकों और पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं करने के साथ ही फीस बढ़ोत्तरी नहीं किए जाने की मांग की। डीएम ने मांगों पर विचार किए जाने का आश्वासन दिया। नए सत्र के लिए नर्सरी से 8 तक की पढाई एनसीईआरटी की पुस्तकों से करवाई जाए। इसके अलावा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक केवल एनसीईआरटी पुस्तकों से ही स्कूलों में पढ़ाई हो। स्कूलों की ओर से केवल तिमाही फीस जमा करने का विकल्प दिया जाता है, जबकि मासिक, तिमाही जमा करने का विकल्प का प्राविथान है। ज्ञापन पर अध्यक्ष अनुज गुप्ता, प्रतीक गोयल, राजीव सिंह, विपिन कुमार, अंकित अग्रवाल के हस्ताक्षर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।