Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPanch Kundiya Gayatri Mahayagna and Spiritual Discourses Scheduled in Bilari

पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी को हुआ गोष्ठी का आयोजन

Moradabad News - बिलारी के गांव भूड मरेसी स्थित शिव मंदिर पर 27 अप्रैल को पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ और संगीतमय प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन होगा। गोष्ठी में विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 25 April 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी को हुआ गोष्ठी का आयोजन

बिलारी। तहसील के गांव भूड मरेसी स्थित शिव मंदिर पर 27 अप्रैल को होने वाले पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ ,दीप यज्ञ एवं संगीतमय प्रवचन कार्यक्रम को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सौजन्य से गायत्री परिवार शाखा बिलारी के गायत्री परिजनों ने गोष्ठी कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। जिसमें कार्यकर्ताओं को पादुका सेवा, जल सेवा, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, यज्ञशाला, मंच सज्जा तथा कलश यात्रा आदि व्यवस्थाएं सौंपी गई। गोष्ठी से पूर्व अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के युग दृष्टा मनीषी पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य आदि शक्ति मां गायत्री शक्ति स्वरूपा माता भगवती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। गोष्ठी में कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों द्वारा मारे गए देश के सपूतों के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शुक्रवार को आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम सिंह यादव ने कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। हर मानव रोग ग्रसित है। ऐसे में हम सब का कर्तव्य बनता है कि जगह-जगह पर गायत्री महायज्ञ कर वातावरण को शुद्ध और सुगंधित कर बीमारियों से बचा जा सके। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि आज हर व्यक्ति का मन दूषित हो चुका है। जिसे उपचार की अत्यधिक आवश्यकता है। मन के उपचार के लिए आध्यात्मिक ही ऐसा रास्ता है जिससे मनुष्य आध्यात्मिक की ओर बढ़कर अपने जीवन को सफल बना सकता है। आज प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार संकोच से भविष्य की ओर संदेह की दृष्टि से भयभीत होकर देख रहा है। ऐसे में हर परिवार में सुख शांति के उद्देश्य से गायत्री महायज्ञ, दिव्य संगीत प्रवचन का आयोजन होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि 27 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ तथा संध्या काल में 7 से दीप यज्ञ एवं संगीतमय प्रवचन का कार्यक्रम होगा। इस दौरान नामकरण, विवाह दिवस, कर्णवेदन व अन्य संस्कार निशुल्क संपन्न कराए जाएंगे। गोष्ठी में मुख्य रूप से राम सिंह यादव, विजयपाल सिंह राघव ,रमेश यादव सुखबीर यादव, धर्मेंद्र यादव, सुरेश पाल ,चौधरी मित्रपाल, चौधरी विजय सिंह, मनोहर सिंह, अनिल कुमार शर्मा, प्रशांत चौधरी, पवन शर्मा, सोहित चौधरी,विशाल शर्मा, नितिन पाठक, विकास यादव, भावेश यादव, राहुल कश्यप, राजवती, अनीता शर्मा, किरण शर्मा ,अनीता, सुमन चौधरी अर्चना देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

फोटो सहित

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें