Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादPadma Shri Dr Anil Prakash Joshi to Speak on Ecology and Economy at TMU

टीएमयू में आज माउंटेन मैन, देंगे अतिथि व्याख्यान

मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में पर्यावरणविद् डॉ. अनिल प्रकाश जोशी 23 अक्तूबर को 'इकोलॉजी एंड इकोनॉमी' पर व्याख्यान देंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा, जिसमें वे कृषि छात्रों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 22 Oct 2024 07:24 PM
share Share

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में जाने-माने पर्यावरणविद् पद्मश्री डॉ. अनिल प्रकाश जोशी बुधवार को मौजूद रहेंगे। वे इकोलॉजी एंड इकोनॉमी इन वन फुटस्टेप पर 23 अक्तूबर को बतौर की नोट स्पीकर व्याख्यान देंगे। टीएमयू के ऑडी में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के संग प्रातः 10 बजे लीडरशिप टॉक सीरीज सेशन-9 का शंखनाद होगा। माउंटेन मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रख्यात, ग्रीन एक्टिविस्ट और हिमालयन एन्वायरमेंटल स्टडीज एंड कंजर्वेशन ऑर्गेंनाइजेशन (एचईएससीओ) के सस्थापक डॉ. जोशी को पद्मश्री और पद्मभूषण मिल चुका है। डॉ. जोशी लीडरशिप टॉक सीरीज के सेशन-9 में एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स से रूबरू होंगे। टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन ने कहा कि दुनिया में एन्वायरमेंटल सस्टेनेबिल्टी और इकोनोमिक ग्रोथ के बीच संतुलन बनाना एक बड़ी चुनौती है। जलवायु परिवर्तन, संसाधनों की कमी और जैव विविधता की हानि सरीखी वैश्विक चुनौतियों के हम साक्षी हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी के लिए यह गौरव के पल हैं कि डॉ. जोशी यहां एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स को पर्यावरण की वैश्विक चुनौतियों और इनसे निपटने की बारीकियों से अवगत कराएंगे।

भारतीय विज्ञान कांग्रेस ने उन्हें 1999 में जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया। द वीक पत्रिका ने उन्हें 2002 में मैन ऑफ द ईयर के रूप में चुना। ग्रामीण विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग में उन्हें जमनालाल बजाज पुरस्कार मिला। वह इकोलॉजी में डॉक्टरेट हैं। उन्होंने 1979 में सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और एक गैर-सरकारी संगठन हिमालयी पर्यावरण अध्ययन और संरक्षण संगठन -एचईएससीओ की स्थापना की। यह समूह उत्तराखंड के 40 गांवों में पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों और प्रौद्योगिकियों के प्रसार में शामिल है। टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन लीडरशिप टॉक सीरीज के मुख्य अतिथि होंगे। सेशन के दौरान सवाल-जवाब का दौर भी चलेगा, जिसमें डॉ. जोशी स्टुडेंट्स की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें