अमन को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरा प्रजापति समाज
15 दिन बाद भी अमन की मौत के जिम्मेदार जेल से बाहर हैं, जिससे परिवार और समाज में आक्रोश फैल गया है। मंगलवार को प्रजापति समाज के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग की।...
घटना को 15 दिन बीत जाने के बाद भी जब अमन की मौत के जिम्मेदार जेल की सलाखों से दूर हैं तो परिजनों के साथ-साथ समाज में भी आक्रोश फैल रहा है। मंगलवार को आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित प्रजापति समाज के सदस्य और अमन के परिजन कलेक्ट्रेट पहुंचे। इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार पूरी तरह टूट चुका है। बाकी की आस पुलिस तोड़ रही है। अमन की मौत 15 सितंबर को हुई थी, जिसमें आरोपी थार चालक अनमोल को तो मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। मंगलवार को अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार संघ के बैनर तले मृतक अमन के परिजन जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाने पहुंचे। भारी संख्या में प्रजापति संघ के सदस्य तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे। प्रदर्शन सिविल लाइंस स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क से शुरू हुई। पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जमकर नारेबाजी करते हुए अमन के मृतकों की गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन देते हुए मृतक के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। साथ ही मामले की जांच कर रहे विवेचक बदलने को लेकर भी प्रदर्शनकारियों ने मांग की। इस दौरान अर्जुन प्रजापति, रमेश सिंह आर्य, मनोज प्रजापति, शांति प्रकाश प्रजापति, आशु गोला, जयप्रकाश प्रजापति, संतोष प्रजापति, देवी लाल प्रजापति, सोनू प्रजापति, रमेश प्रजापति, राजपाल प्रजापति, रघुवीर सिंह प्रजापति, सतीश प्रजापति, रामस्वरूप प्रजापति आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।