पारदर्शी व्यवस्था: स्वत: लाइसेंस नवीनीकरण की ऑन लाइन व्यवस्था शुरू
उत्तर प्रदेश में कारखानों के लाइसेंस अनुमोदन, संशोधन और नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल व्यवस्था शुरू की गई है। सहायक निदेशक अमित कुमार ने कहा कि यह पारदर्शी व्यवस्था 'ईजिंग ऑफ डूइंग बिजनेस' में मददगार...
उत्तर प्रदेश में स्थापित प्रतिष्ठानों में कारखाने की परिधि में आने वाले प्रतिष्ठानों के मान चित्र के अनुमोदन, लाइसेंस जारी करने, संशोधन करने और नवीनीकरण किए जाने में ऑनलाइन पोर्टल व्यवस्था शुरू हो गई है। सहायक निदेशक कारखाना अमित कुमार ने कहा कि ईजिंग ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में पारदर्शी व्यवस्था का असर दिख रहा है। ऑटोमोड में स्वत: लाइसेंस नवीनीकरण की व्यवस्था शुरू की है। रिटर्न भरने में, कारखाना स्थाई अथवा स्थाई बंद होने पर सूचनाएं प्रेषित करने को ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध करवा दिया गया है। कारखानों के लाइसेंस भी ऑनलाइन नवीनीकरण किए जाएंगे। उद्यमियों को लाइसेंस अवधि खत्म होने के दो माह पहले ही एसएमएस व मेल से जानकारी दी जा रही है। उद्यमी ऑनलाइन शुल्क जमाकर स्वयं नवीनीकरण कर सकते हैं। इसमें कोई ह्यूमन या डिपार्टमेंटल इंटरफेस नहीं रह गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।