ग्राम प्रधान और सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण
Moradabad News - बुधवार को विकासखंड सभागार में ग्राम प्रधानों, सचिवों और सहायक विकास अधिकारियों के लिए सतत विकास के लक्ष्य का स्थानीयकरण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षकों ने ग्राम पंचायतों की...
पंचायती राज के नेतृत्व में सतत विकास के लक्ष्य का स्थानीयकरण के विषय पर ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिव व सहायक विकास अधिकारी पंचायत का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार को विकासखंड सभागार में किया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक भूपेंद्र शर्मा ने पंचायती राज अधिनियम आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाले गांव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ग्राम पंचायत कैसे स्वयं को आत्मनिर्भर बनाये आदि विषय पर विस्तार से बताया। प्रशिक्षक लव कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत में किस प्रकार से सुशासन का कार्य किया जा सकता है एवं महिला ग्राम प्रधानों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य के विषय में बताया और उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्राम पंचायत को सरकार की तरफ से दिए जाने वाली पुरस्कार राशि के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण में खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता, एडीओ पंचायत योगेंद्र सिंह, एडीओ कृषि नौबहार सिंह और सचिव तथा ग्राम प्रधान आशीष कुमार ,नरेश कुमार ,उस्मान अली जगवती ,प्रेम सिंह ,हरपाल सिंह पुष्पा इत्यादि प्रधान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।