होली : रोडवेज कर्मियों 55 पैसे प्रति किलोमीटर अतिरिक्त होगा भुगतान
Moradabad News - होली के दौरान यात्रियों की ऑन डिमांड बस सेवा देने के लिए रोडवेज प्रबंधन ने अतिरिक्त भुगतान की योजना बनाई है। चालकों और परिचालकों को 55 पैसे प्रति किलोमीटर का अतिरिक्त भुगतान मिलेगा। इस योजना के तहत वे...

होली के दौरान यात्रियों की ऑन डिमांड बस सेवा देने में जुटा रोडवेज प्रबंधन कर्मचारियों की भी बल्ले-बल्ले कराएगा। चालकों और परिचालकों को अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। चालकों-परिचालकों को 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त भुगतान होगा। रोडवेज प्रबंधन ने 18 मार्च तक के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की है। दिल्ली, देहरादून और लखनऊ के यात्रियों की सुविधा की नियमित निगरानी की जा रही है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को कर्मचारियों के लिए इस भुगतान की जिम्मेदारी दी गई है। चालक और परिचालक इस प्रोत्साहन योजना में 4400 रुपये तक की अतिरिक्त कमाई कर सकेंगे। प्रबंधन ने यह सुविधा दी है कि 60 प्रतिशत सवारी मिलने के बाद किसी रूट के लिए होली स्पेशल बसों को चलाया जा सकेगा। अभी तक कर्मचारियों को औसतन 300 किमी की दूरी तय करनी होती है।
क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने इस विषय को लेकर कर्मचारियों को पत्र जारी कर दिया है। कर्मचारियों की छुट्टी इस दौरान रद कर दी गई है। अनुबंध पर चलने वाली बसों की का रेस्ट रोक दिया गया है। इस दौरान आउटसोर्स पर काम करने वाले कर्मचारियों को औसन 3300 रुपये देने का निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।