विकास भवन में सभी प्रमुख अधिकारी-कर्मचारी रहे मुस्तैद
Moradabad News - भीषण ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है दफ्तरों में फरियादियों की संख्या कम हो गई है। सुबह से कोहरा छाया रहा तो गलन से लोग
विकास भवन में सभी प्रमुख अधिकारी-कर्मचारी रहे मुस्तैद मुरादाबाद। विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति पर ठंड का दुष्प्रभाव नहीं दिखा। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक, परियोजना निदेशक निर्मल कुमार द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी डॉ.राजेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जानकी देवी आर्या, जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा और डीसी मनरेगा आरपी भगत उपस्थित रहे। अलबत्ता कुछ कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे, लेकिन उन्होंने विभाग प्रमुख से अवकाश ले रखा था। सूत्रों का कहना है कि कलक्ट्रेट में किसान दिवस के तौर पर होने वाली बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को बैठक में पहुंचना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।