फेसबुक पर की आपत्तिजनक पोस्ट, गहराया आक्रोश
Moradabad News - मुरादाबाद। ईद के मौके पर फेसबुक में लिखी गई पोस्ट पर धर्म के मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर लोगों में आक्रोश गहरा गया है। टिप्पणी करने वाले के...
मुरादाबाद। ईद के मौके पर फेसबुक में लिखी गई पोस्ट पर धर्म के मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर लोगों में आक्रोश गहरा गया है। टिप्पणी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अगवानपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है।
सिविल लांस कोतवाली क्षेत्र के अगवानपुर निवासाी मोहम्मद शारिक ने चौकी में तहरीर दी। उनका कहना था कि दिलशाद अहमद ने रमजान और ईद को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी। जिसे कई लोगों ने पसंद करने के साथ ही अपनी राय भी दी। आरोप है कि अगवानपुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने उस पोस्ट पर धर्म के मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिस कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी है। लिहाजा आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। चौकी इंचार्ज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।