स्टाफ नर्स के आवास से चोरी, जांच शुरू
Moradabad News - ठाकुरद्वारा में स्टाफ नर्स के आवास से एक लाख रुपये की चोरी हो गई। चोरों ने बच्चों की गुल्लक और पर्स से नकदी चुराई, साथ ही सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। जब नर्स ड्यूटी से लौटीं, तो उन्होंने दरवाजों के...
ठाकुरद्वारा। स्टाफ नर्स के आवास से एक लाख की चोरी कर ली गई। चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी उड़ा कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। गुरुवार की सुबह सीएचसी पर तैनात स्टाफ नर्स शाहीन मुमताज अस्पताल परिसर स्थित अपने आवास पर ताला लगाकर ड्यूटी पर चली गईं। वह दोपहर करीब एक बजे आवास पर आईं तो मेन गेट और कमरे के गेट का कुंडा कटा हुआ देखकर हैरान रह गईं। बताया कि चोर द्वारा घर में रखी बच्चों की गुल्लक से और उनके पर्स में रखे करीब एक लाख रुपये नकदी और चांदी की एक जोड़ी पाजेब चोरी कर ली। साथ ही चोर घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी उखाड़ ले गए। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।