Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsNSS Students Receive Police Training in Thakurdwara and Dilliari

स्वयंसेवियों को दी पुलिस कार्यों की जानकारी

Moradabad News - एनएसएस छात्र-छात्राओं ने ठाकुरद्वारा और डिलारी थाना में पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के सातवें दिन छात्रों को मफरुर रजिस्टर, अपराधी रजिस्टर, शस्त्र लाइसेंस और पासपोर्ट रजिस्टर की जानकारी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 12 Jan 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on

ठाकुरद्वारा। एनएसएस छात्र - पुलिस अनुवाभात्मक अधिगम कार्यक्रम के सातवें दिन सुखदेई स्मारक महाविद्यालय रतुपुरा के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने थाना ठाकुरद्वारा एवं थाना डिलारी में पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त किया। रविवार को छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम के सातवें दिन दोनों ही थानों में हुआ, जहां ठाकुरद्वारा में इंस्पेक्टर क्राइम संजय कुमार शुक्ला द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं के सम्मुख मफरुर रजिस्टर, टॉप 10 अपराधी रजिस्टर, फर्द अ व फर्द ब रजिस्टर की जनकारी ,शस्त्र लाइसेंस रजिस्टर की जनकारी,पासपोर्ट रजिस्टर की जानकारी दी गई। दूसरी ओर यही प्रशिक्षण थाना डिलारी में भी छात्र-छात्राओं को इंस्पेक्टर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डा. राजपाल सिंह व मोनिका, महक , शिखा राठी, मुस्कान जहाँ, विकास, दिव्यांशी, महक चौहान, नैना, प्रीत कुमार चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें